आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन आमंत्रित |

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन आमंत्रित

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन आमंत्रित

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन आमंत्रित
Modified Date: June 17, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: June 17, 2025 5:28 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने पिछले महीने पी आर जयशंकर का कार्यकाल पूरा होने के बाद आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक भारत में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए अभिनव वित्तपोषण समाधान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

एफएसआईबी सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करता है।

आईआईएफसीएल भारत सरकार के एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना 2006 में इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) नामक एक विशेष उद्देश्यीय इकाई के जरिये व्यवहारिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया गया था।

कंपनी की अधिकृत और चुकता पूंजी 31 मार्च, 2025 तक क्रमश: 10,000 करोड़ रुपये और 9,999.92 करोड़ रुपये थी।

सार्वजनिक सूचना के अनुसार, यह पद तीन साल के लिए होगा और प्रदर्शन के आधार पर इसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

लेखक के बारे में