अशोक लेलैंड ने वाहन वित्तपोषण के लिए पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की

अशोक लेलैंड ने वाहन वित्तपोषण के लिए पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की

अशोक लेलैंड ने वाहन वित्तपोषण के लिए पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की
Modified Date: July 29, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: July 29, 2025 11:25 am IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड लिमिटेड ने वाहन वित्तपोषण के लिए पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की मंगलवार को जानकारी दी।

अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि दोनों भागीदारों ने कंपनी के वाणिज्यिक वाहन खरीदारों को उनकी जरूरतों के अनुरूप वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

अशोक लेलैंड के हल्के वाणिज्यिक वाहन कारोबार के प्रमुख विप्लव शाह ने कहा, ‘‘ यह रणनीतिक साझेदारी अशोक लेलैंड की बाजार स्थिति को मजबूत करेगी।’’

 ⁠

पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आलोक के. गोयल ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमें अपनी पहुंच बढ़ाने और वाणिज्यिक वाहन खंड में व्यवसायों के विकास का समर्थन करने के लिए अनुरूप वित्तपोषण विकल्प प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में