अशोक लेलैंड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में घटकर 509 करोड़ रुपये पर
अशोक लेलैंड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में घटकर 509 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 509 करोड़ रुपये रहा है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 544 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
अशोक लेलैंड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 10,754 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 9,735 करोड़ रुपये थी।
अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड की वृद्धि की रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन सभी उम्मीदों से अधिक रहा है और हम शानदार नतीजे देने में कामयाब रहे हैं।’’
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



