अशोक लेलैंड की बिक्री दिसंबर 2021 में दो प्रतिशत घटकर 12,518 इकाई पर

अशोक लेलैंड की बिक्री दिसंबर 2021 में दो प्रतिशत घटकर 12,518 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - January 3, 2022 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2021 में दो प्रतिशत घटकर 12,518 इकाई पर रह गई।

अशोक लेलैंड ने सोमवार को एक बयान में बताया कि कंपनी ने इससे पिछले वर्ष, इसी महीने में 12,760 इकाइयों की बिक्री की थी।

बयान के अनुसार, दिसंबर 2021 में कंपनी घरेलू बिक्री तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,493 इकाई पर रही, जो दिसंबर 2020 में 11,855 इकाई की थी।

कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हालांकि आलोच्य महीने में नौ प्रतिशत बढ़कर 6,752 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह संख्या 6,173 इकाई की थी।

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में उसके हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 17 प्रतिशत घटकर 4,741 इकाई रही। दिसंबर 2020 में यह 5,682 इकाई थी।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा