अशोक लेलैंड की बिक्री अप्रैल में 10 प्रतिशत बढ़ी
अशोक लेलैंड की बिक्री अप्रैल में 10 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अप्रैल, 2023 में 10 प्रतिशत बढ़कर 12,974 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,847 वाहन बेचे थे।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 12,366 इकाई रही, जो अप्रैल, 2022 में 11,197 इकाई रही थी।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात मामूली घटकर 650 से 608 इकाई रह गया।
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



