अशोक लेलैंड ने दिसंबर में 21,533 वाहन बेचे, बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी
अशोक लेलैंड ने दिसंबर में 21,533 वाहन बेचे, बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की दिसंबर 2025 में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 21,533 इकाई रही। कंपनी ने दिसंबर 2024 में 16,957 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने कहा कि घरेलू बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 19,855 इकाई रही ,जो दिसंबर 2024 में 15,713 इकाई थी।
कंपनी के अनुसार, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 13,553 इकाई हो गई, जो 2024 की समान अवधि में 10,488 इकाई थी।
अशोक लेलैंड ने बताया कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6,302 इकाई रही, जबकि साल 2024 की समान अवधि में यह 5,225 इकाई थी।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



