अशोक लेलैंड चालू वित्त वर्ष में करेगा 1,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय: अधिकारी

अशोक लेलैंड चालू वित्त वर्ष में करेगा 1,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 10:07 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 10:07 pm IST

चेन्नई, 23 मई (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड चालू वित्त वर्ष में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय करेगा। एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा।

भारी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी शुद्ध रूप से 4,242 करोड़ रुपये की नकदी के साथ मजबूत वित्तीय स्थिति में है। कंपनी चालू वित्तवर्ष में उत्पादों और प्रौद्योगिकियों में निवेश करने पर ध्यान देगी।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के एम बालाजी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2024-25 में हमारा पूंजीगत व्यय लगभग 1,000 करोड़ रुपये था। और हम आने वाले वर्ष (वित्तवर्ष 2025-26) के लिए भी इसी तरह का पूंजीगत व्यय करेंगे।’’

वित्तवर्ष के दौरान अनुषंगी कंपनियों में किए जाने वाले निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह आवश्यकता के आधार पर तय किया जाएगा।

अशोक लेलैंड लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 33.44 प्रतिशत बढ़कर 1,245.92 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 933.69 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)