अशोक लेलैंड की कुल बिक्री मार्च में छह प्रतिशत बढ़ी
अशोक लेलैंड की कुल बिक्री मार्च में छह प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की मार्च में कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 24,060 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 22,736 इकाई रही थी।
कंपनी के अनुसार, उसकी घरेलू बिक्री मार्च, 2024 के 21,187 इकाई से छह प्रतिशत बढ़कर 22,510 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 14,387 इकाइयों से 12 प्रतिशत बढ़कर 16,082 इकाई हो गई।
अशोक लेलैंड ने कहा, घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मार्च में 6,428 इकाई रही, जो मार्च, 2024 में बेचे गए 6,800 वाहनों से पांच प्रतिशत कम है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



