एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, इन्हें पीछे छोड़ा
एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, इन्हें पीछे छोड़ा
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप में शामिल होने का एक प्रभाव यह भी पड़ा है कि अब इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने चीन के जैक मा को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर्स में तेजी जारी है। शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर्स बढ़त पर रहे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर (करीब 3.02 लाख करोड़ रुपये) आंकी। जबकि गुरुवार को चीनी कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा की कुल संपत्ति 44 अरब डॉलर (तकरीबन 3.01 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार ने दी अनुमति, अब थिएटर्स के अंदर ले जा सकेंगे खाने-पीने की वस्तुएं
रिपोर्ट की मानें तो इस वर्ष अब तक मुकेश अंबानी की संपत्ति ने 4 अरब डॉलर (273 अरब रुपए) की वृद्धि हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस की तरफ से अपनी पेट्रोकेमिकल्स क्षमता दोगुनी करने का फायदा कंपनी चेयरमैन को मिला है।
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम में 5 जुलाई को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की थी। इनमें जियो फोन 2 के साथ ही ई-कॉमर्स बाजार में जियो के उतरने की तैयारी की भी घोषणा शामिल थी। तब से कंपनी के शेयर्स तेजी पर हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



