एशियन पेंट्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 1,232 करोड़ रुपये पर
एशियन पेंट्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 1,232 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 53.31 प्रतिशत बढ़कर 1,232.39 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 803.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
हालांकि जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का राजस्व 8,451.93 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,430.60 करोड़ रुपये था।
एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंगले ने कहा, ‘‘कच्चे माल की कीमतों में नरमी के साथ परिचालन, फॉर्मूलेशन और सोर्सिंग दक्षता में सुधार से दूसरी तिमाही में हमारा मार्जिन सुधरा और तिमाही में मजबूत मुनाफा वृद्धि हुई।’’
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 6.13 प्रतिशत घटकर 7,021.96 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,480.97 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 अक्टूबर, 2023 से पांच साल के लिए कंपनी के अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक के रूप में सौमित्र भट्टाचार्य की नियुक्ति पर भी मुहर लगा दी है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



