BJP MLA Ankur Raj: भाजपा विधायक पर लगा मारपीट करने का आरोप, पीड़ित के भाई ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Man accuses BJP MLA : संत कबीरनगर में व्यक्ति ने भाजपा विधायक पर हमले का आरोप लगाया

BJP MLA Ankur Raj: भाजपा विधायक पर लगा मारपीट करने का आरोप, पीड़ित के भाई ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Modified Date: January 23, 2026 / 12:12 am IST
Published Date: January 22, 2026 11:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा विधायक अंकुर राज पर हमले का आरोप
  • प्रारंभिक जांच में लगा संदिग्ध मामला
  • चंद्रशेखर को इस घटना में चोट आई

Sant Kabirnagar News: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद में जमीन के विवाद के बाद एक व्यक्ति ने भाजपा विधायक अंकुर राज (BJP MLA Ankur Raj) और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा उसके भाई पर हमला करने का आरोप लगाया है।

विधायक अंकुर राज तिवारी पर हमला करने का आरोप

तामेश्वर नाथ गांव के इंद्रशेखर कन्नौजिया ने खलीलाबाद थाना को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को खलीलाबाद से (Sant Kabir Nagar BJP MLA alleges attack) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अंकुर राज तिवारी और कई अन्य व्यक्तियों ने उसके भाई चंद्रशेखर कन्नौजिया के साथ मारपीट की।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें इंद्रशेखर ने भाजपा विधायक अंकुर राज, भोला अग्रहरि, (Sant Kabir Nagar BJP MLA alleges attack) सावन तिवारी और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपने भाई पर हमले का आरोप लगाया है।

चंद्रशेखर को इस घटना में चोट आई

उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को इस घटना में चोट आई है और एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। (Sant Kabir Nagar BJP MLA alleges attack) यह मामला विस्तृत जांच के लिए खलीलाबाद के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को सौंपा गया है और सभी तथ्य प्रकाश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू की गई है।(Sant Kabir Nagar BJP MLA alleges attack) इस घटना के संबंध में प्रारंभिक सूचना 112 नंबर पर दी गई थी और पुलिस को लिखित शिकायत बृहस्पतिवार को प्राप्त हुई।

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में यह एक संदिग्ध मामला प्रतीत होता है और मोटरसाइकिल की सड़क दुर्घटना जैसा लगता है। लेकिन चूंकि शिकायती पत्र आया है, इसलिए इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com