एशियन पेंट्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत उछल कर 1,265 करोड़ रुपये

एशियन पेंट्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत उछल कर 1,265 करोड़ रुपये

एशियन पेंट्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत उछल कर  1,265  करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: January 21, 2021 12:06 pm IST

नयी दिल्ली , 21 जनवरी (भाषा) एशियन पेंटस का दिसंबर तिमाही का लाभ 62.28 प्रतिशत बढ़ कर 1,265.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल इसी अवधि में इसने 779.71 करोड़ रुपये का लाभ दर्शाया था।

इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 25.43 प्रतिशत सुधर कर 6,886.39 करोड़ रुपये रही । वर्ष 20219-20 की इसी अवधि में परिचालन आय 5,490.11करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंगले ने कहा कि सभी खंडों की मांग होने के चलते कारोबार में लगातार सुधार दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान घरेलू पेंट और रंग-रोगन बाजार में 30 प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि दर्ज की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कारोबार की आय भी दहाई अंक की दर से बढ़ी।

 ⁠

कंपनी का शेयर बीएसई में 0.62 प्रतिशत चढ़ कर 714.65 पर बंद हुआ।

भाषा मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में