एस्टर डीएम हेल्थकेयर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 34 फीसदी बढ़कर 79.77 करोड़ रुपये पर

एस्टर डीएम हेल्थकेयर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 34 फीसदी बढ़कर 79.77 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) एस्टर डीएम हेल्थकेयर का चालू वित्त वर्ष की 30 जून को खत्म पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 33.84 फीसदी बढ़कर 79.77 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले अप्रैल-जून में उसे 59.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन से प्राप्त समेकित राजस्व 2,662.12 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,371.59 करोड़ रुपये था।

पहली तिमाही में समूह का अस्पतालों से प्राप्त राजस्व 1,519.76 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 1,370.51 करोड़ रुपये था, क्लिनिकों से प्राप्त राजस्व घटकर 536.88 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वर्ष समान अवधि में 561.94 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून में उसका कुल खर्च बढ़कर 2,613.78 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष इस अवधि में उसका खर्च 2,310.18 करोड़ रुपये था।

भाषा मानसी

मानसी

मानसी