26 से लगातार 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें पूरा कामकाज, देखिए Bank Holiday की पूरी सूची | August Bank Holiday: Bank Will close 7 Days Continue

26 से लगातार 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें पूरा कामकाज, देखिए Bank Holiday की पूरी सूची

26 से लगातार 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें पूरा कामकाज, देखिए Bank Holiday की पूरी सूची! Bank Will close 7 Days Continue

Edited By :   Modified Date:  July 24, 2023 / 04:47 PM IST, Published Date : July 24, 2023/4:47 pm IST

नई दिल्ली: Bank Will close 7 Days Continue  सावन की शुरुआत के साथ ही भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। त्योहारी सीजन में जहां एक ओर बाजारों में रौनक देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी कामकाज ठप्प हो जाता है। ऐसा ही कुछ हाल बैंकों का भी रहता है। बात करें अगस्त के महीने में त्योहारों की तो इस महीने त्योहारों की भरमार है। तो चलिए देख लेते हैं अगस्त म​हीने में त्योहारों की सूची।

Read More: India News Today 24 July Live Update : सावन के तीसरे सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, यहां देखें LIVE…

Bank Will close 7 Days Continue  अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। बाकी दिन बैंक की छट्टी क्षेत्रिय और राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही हैं। वहीं, 26 से लगातार 31 तरीख तक बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। यानि 7 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे।

Read More: भेंट-मुलाक़ात में देवेंद्र ने की थी CM भूपेश से ये मांग.. अब कांग्रेस के घोषणापत्र में होगा शामिल, प्रदेश के स्टूडेंट्स को मिलेगी सौगात..

लगातार 7 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 6 अगस्त 2023- इस दिन रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा
  • 8 अगस्त 2023- गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के कारण अवकाश रहेगा
  • 12 अगस्त 2023- दूसरे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
  • 13 अगस्त 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 अगस्त 2023- रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 26 अगस्त 2023- चौथे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंकों में हॉलिडे रहेगा
  • 27 अगस्त 2023- रविवार के दिन पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
  • 28 अगस्त 2023- पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
  • 29 अगस्त 2023- तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश रहेगा
  • 30 अगस्त- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
  • 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक