कहीं पेंडिंग तो नहीं रह गया बैंकिंग से जुड़ा आपका कामकाज? कल से इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
कल से इतने दिन बंद रहेंगे बैंक! august bank holiday list 2021 : List of Bank Holiday of August Month
Bank Holiday
मुंबई: कहीं आपका भी तो बैंकिंग से जुड़ा काम-काज तो पेंडिंग नहीं रह गया? दरअसल हम ये प्रश्न इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि कल से तीन दिनों तक बंद रहेंगे। वहीं, इस महीने के बाकी बचे 18 दिनों में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।
अगस्त में छुट्टी की लिस्ट
14 अगस्त– माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त- रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।
16 अगस्त -महाराष्ट्र में Parse new year के कारण बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त- मुहर्रम होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त- Onam (Karnataka, Kerala, Tamil Nadu) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
22 अगस्त- इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
28 अगस्त- माह का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
29 अगस्त- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
30 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

Facebook



