अरविंदो फार्मा का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत घटा

अरविंदो फार्मा का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 07:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

हैदराबाद, 11 अगस्त (भाषा) दवा कंपनी अरविंदो फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 32.4 प्रतिशत घटकर 520.5 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में 770 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 9.4 प्रतिशत बढ़कर 6,236 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 5,702 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच हमने अपने वृद्धि के स्तंभों को मजबूत करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। उत्पाद पोर्टफोलियो में हमारा निवेश तेज रफ्तार से जारी है।’’

भाषा रिया अजय

अजय