ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनी

ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनी

ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: June 15, 2021 5:06 am IST

कैनबरा, 15 जून (एपी) ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डैन टेहन ने कहा कि ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनी है, जिसे मंगलवार को जारी किया जाएगा।

ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद यह पहला समझौता है।

टेहन ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन ने लंदन में बातचीत के दौरान समझौते पर सहमति जताई।

 ⁠

टेहन ने मुक्त व्यापार समझौते का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, ‘‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने रात भर लंदन में सकारात्मक बैठक की और एफटीए के संबंध में बचे मुद्दों का समाधान किया।’’

टेहन ने कहा कि यह समझौता नौकरियों, व्यवसायों, मुक्त व्यापार की जीत है और दो उदार लोकतंत्र एक साथ काम करते हुए क्या हासिल कर सकते हैं, इस बात को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह लंदन में औपचारिक घोषणा करेंगे और आगे की जानकारी देंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में