इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली का औसत हाजिर मूल्य 11 प्रतिशत बढ़कर 3.18 रुपये यूनिट पहुंचा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली का औसत हाजिर मूल्य 11 प्रतिशत बढ़कर 3.18 रुपये यूनिट पहुंचा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली का औसत हाजिर मूल्य 11 प्रतिशत बढ़कर 3.18 रुपये यूनिट पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: February 3, 2021 2:56 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में अगले दिन की आपूर्ति (डे अहेड मार्केट) के लिये बिजली का औसत हाजिर मूल्य जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़कर 3.18 रुपये यूनिट रहा। एक साल पहले 2020 के इसी महीने में यह 2.86 रुपये प्रति यूनिट था।

आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि मौजूदा मूल्य और शर्तों पर अगले दिन की आपूर्ति के लिये कुल 558.4 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 17 प्रतिशत अधिक है।

बाजार में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता रही। बिक्री के लिये कुल 1007.4 करोड़ यूनिट बिजली रखी गयी। यह निपटान मात्रा का करीब दोगुना है।

 ⁠

माह के दौरान पूरे 31 दिन एक देश एक कीमत की स्थिति रही। वितरण कंपनियां और खुले बाजार से बिजली खरीदने को स्वतंत्र उपभोक्ताओं ने सस्ती दर पर बिजली खरीदने को लेकर बाजार में प्रतिस्पर्धी मूल्य का लाभ उठाया ।

आईईएक्स के अनुसार अगले 11 दिन तक की अवधि के लिये बिजली की खरीद-बिक्री बाजार (टर्म अहेड मार्केट) में पिछले महीने 52.4 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 93 प्रतिशत अधिक है।

वहीं वास्तविक समय पर यानी एक घंटे के नोटिस पर बिजली की जरूरत को पूरा करने का बाजार (रीयल टाइम मार्केट) में जनवरी, 2021 में 123.3 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह मासिक आधार पर 9.2 प्रतिशत अधिक है। इसकी शुरूआत पिछले साल जून में हुई थी।

एक्सचेंज के अनुसार ‘ग्रीन टर्म अहेड मार्केट’ में आलोच्य महीने में 9.24 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। इसमें 2.4 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा खंड से तथा 6.84 करोड़ यूनिट दूसरे नवकीरणीय स्रोतों से थे।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में