बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में 3.55 लाख इकाई पर स्थिर

बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में 3.55 लाख इकाई पर स्थिर

बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में 3.55 लाख इकाई पर स्थिर
Modified Date: June 3, 2024 / 03:30 pm IST
Published Date: June 3, 2024 3:30 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) बजाज ऑटो की मई में कुल बिक्री 3,55,323 इकाई पर स्थिर रही है। कंपनी ने पिछले साल मई में 3,55,148 वाहन बेचे थे।

बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहन सहित) पिछले महीने एक प्रतिशत घटकर 2,25,087 इकाई रह गई, जबकि मई, 2023 में 2,28,401 इकाई रही थी।

समीक्षाधीन महीने में कंपनी का कुल निर्यात तीन प्रतिशत बढ़कर 1,30,236 इकाई हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व मई में यह 1,26,747 इकाई था।

 ⁠

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में