बजाज ऑटो की जुलाई में बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3,54,169 इकाई
बजाज ऑटो की जुलाई में बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3,54,169 इकाई
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) बजाज ऑटो की जुलाई में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 3,54,169 इकाई रही।
पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में 3,19,747 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।
कंपनी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,10,997 इकाई हो गई, जुलाई 2023 में यह 1,79,263 इकाई थी।
समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 1,43,172 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,40,484 वाहन था।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



