बंधन बैंक ने नए सीएफओ की नियुक्ति की

बंधन बैंक ने नए सीएफओ की नियुक्ति की

बंधन बैंक ने नए सीएफओ की नियुक्ति की
Modified Date: February 23, 2024 / 12:49 pm IST
Published Date: February 23, 2024 12:49 pm IST

कोलकाता, 23 फरवरी (भाषा) निजी ऋणदाता बंधन बैंक के निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एवं प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के रूप में राजीव मंत्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

बैंक ने एक बयान में कहा कि अभिजीत घोष बैंक के वित्त व लेखा प्रभाग के प्रमुख होंगे। साथ ही वरिष्ठ प्रबंधन का भी हिस्सा होंगे।

बयान के अनुसार, मंत्री को भारत, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में बैंकिंग व वित्त क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह तीन साल तक सिटी इंडिया क्लस्टर के सीएफओ रहे। इससे पहले वह ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड में सीएफओ थे।

 ⁠

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में