Bank FD Rates: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले.. अब इस बैंक में निवेश करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स

Bandhan Bank FD Rates: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 24 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं। बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 3.25% और 5.00% के बीच ब्याज दर दे रहा है।

Bank FD Rates: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले.. अब इस बैंक में निवेश करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स

Public sector bank UCO Bank has increased the interest rates on FDs.

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 25, 2022 7:43 pm IST

नई दिल्ली। Bandhan Bank FD Rates: निजी क्षेत्र के ऋणदाता बंधन बैंक ने 2 करोड़ से अधिक की फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बंधन बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि “जमा राशि के समय से पहले निकासी के मामले में संबंधित आरओआई पर 1% जुर्माना लगाया जाएगा। अगर आप कम समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे जमा करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है।

Nitin Gadkari on the vehicles: वाहनों को लेकर सख्त हुआ कानून, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ये बड़ा ऐलान

प्रीमेच्योर पेमेंट फैसिलिटी के साथ

Bandhan Bank FD Rates: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 24 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं। बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 3.25% और 5.00% के बीच ब्याज दर दे रहा है। 7 दिनों से 28 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर, बैंक अब 3.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 29 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने पर, बंधन बैंक अब 5.40% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बंधन बैंक अब 91 दिनों से 364 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.00% की ब्याज दर। 365 दिनों से 15 महीनों में परिपक्व होने वालों पर 7.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 15 महीने से 5 साल से कम अवधि की एफडी पर बैंक अब 6.15% की ब्याज दर का वादा कर रहा है और 5 साल से 10 साल में परिपक्व होने पर, बंधन बैंक अब 5.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

 ⁠

छंटनी के बाद जोरदार झटका..! भारत में बंद होने जा रही ये बड़ी कंपनी, इस वजह से लिया फैसला

प्रीमेच्योर पेमेंट फैसिलिटी के बिना

Bandhan Bank FD Rates: 7 दिनों से 28 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर, बैंक अब 3.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 29 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने पर, बंधन बैंक अब 5.80% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बंधन बैंक अब 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.30% की ब्याज दर और 91 दिनों से 364 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 6.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 365 दिनों से लेकर 15 महीने से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 8.00% की ब्याज दर मिलेगी और 15 महीनों से लेकर 5 वर्ष से कम अवधि की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.40% की ब्याज दर मिलेगी। 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक अब 5.50 फीसदी की ब्याज दर का वादा कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में