बाणगंगा ने अपना नाम बदल कर रखा असगार्ड अल्कोबेव
बाणगंगा ने अपना नाम बदल कर रखा असगार्ड अल्कोबेव
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कागज बनाने वाली कंपनी बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि उसने अपना नाम बदलकर असगार्ड अल्कोबेव लि. कर लिया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले सप्ताह कंपनी की आम बैठक में बाणगंगा ने अपना नाम बदल कर असगार्ड अल्कोबेव कर दिया गया। कंपनी ने इसके साथ ही अपना पंजीकरण कार्यालयय भी महाराष्ट्र से मेघालय में स्थानांतरित किया है। मेघालय राज्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के कंपनी पंजीयक के अधिकार क्षेत्र में आता है। हालांकि यह केंद्र सरकार और/या समय-समय पर निर्धारित किसी भी प्राधिकरण की स्वीकृति के अधीन है।
इसमें कहा गया कि बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज (बीपीआईएल) ने सीएमजे ब्रुअरीज में 78.90 प्रतिशत नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक रणनीतिक कदम उठाया है। सीएमजे ब्रुअरीज का अनुभवी प्रबंधन बीपीआईएल का कार्यभार संभाल रहा है और बीपीआईएल का नाम बदलकर ‘असगार्ड एल्कोबेव लिमिटेड’ कर दिया गया है।
बयान के अनुसार, सदस्यों ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 12 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 36 करोड़ रुपये करने की स्वीकृति दी है जो कि प्रत्येक एक रुपये के 12 करोड़ शेयर में विभाजित है। इसका मतलब है कि एक रुपये मूल्य के अतिरिक्त 24 करोड़ शेयर समतुल्य रूप से सृजित किए जाएंगे। इसके बाद कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 36 करोड़ रुपये हो जाएगी।
भाषा निहारिका रमण
रमण
निहारिका


Facebook


