Four family members murder: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा ! परिवार का ही मुखिया निकला कातिल

Etah Four family members murder: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का महज 12 घंटे में एटा पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Four family members murder: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा ! परिवार का ही मुखिया निकला कातिल

Four family members murder, image source: ibc24

Modified Date: January 20, 2026 / 06:33 pm IST
Published Date: January 20, 2026 6:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फोरेंसिक साक्ष्यों से पूरे मामले का खुलासा
  • बेटे ने ही की मां-बाप, पत्नी व बेटी की हत्या
  • बच्चे की चीख पर भागे लोग

Etah news: एटा में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का महज 12 घंटे में एटा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। (Etah Four family members murder) चारों हत्याओं का आरोपी परिवार का ही मुखिया निकला है।

एटा के नगला प्रेमी हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या उस परिवार का मुखिया कमल सिंह ही है। (Etah Four family members murder)  बताया जा रहा है कि पैसों और बेटी की शादी को लेकर हुए विवाद में कमल सिंह ने पत्नी, बेटी, मां और पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी।

फोरेंसिक साक्ष्यों से पूरे मामले का खुलासा

इस घटना के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैट, रक्तरंजित कपड़े और फोरेंसिक साक्ष्यों से पूरे मामले का खुलासा हुआ है। (Etah Four family members murder)  घटना के बाद आरोपी बाइक से फरार हुआ था, पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया, आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

 ⁠

आपको बात दें कि एटा में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव का पूरा मामला है। (Etah Four family members murder)  इस मामले में DIG प्रभाकर चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी दी है।

बेटे ने ही की मां-बाप, पत्नी व बेटी की हत्या

पुलिस के अनुसार आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का है और पारिवारिक विवाद के चलते उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आरोपी से रात भर पूछताछ की। चारों मृतकों का अंतिम संस्कार शहर के भूतेश्वर पर किया जा रहा है। (Etah Four family members murder) यहां भी कमल सिंह को नहीं लाया गया। सभी को मुखाग्नि कमल सिंह के बेटे देवांश ने दी।

इस तरह से हुआ था घटनाक्रम

एटा-शिकोहाबाद रोड स्थित नगला प्रेमी में कमल सिंह का ऑप्टिकल स्टोर है। कमल के कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता गंगा सिंह और मां श्यामा देवी के अलावा पत्नी रत्ना, दो बेटियां लक्ष्मी और ज्योति के अलावा 10 साल का बेटा देवांश रहते थे। पड़ोसियों के अनुसार, छोटी बेटी ज्योति नोएडा में नौकरी करती थी। वहां उसका अफेयर हो गया। (Etah Four family members murder) स्वजन ने समझाया लेकिन ज्योति के अड़ने पर परिवार शादी को तैयार हो गया था। शादी की तारीख 11 फरवरी तय हो गई। वह तीन दिन पहले नोएडा से शादी की तैयारी के लिए लौटी थी।

खरीदारी के लिए बोलकर कमल घर से निकला

सोमवार सुबह देवांश स्कूल और बड़ी बेटी 21 वर्षीय लक्ष्मी ऑप्टीकल स्टोर चली गई। कमल यह कहकर घर से निकला कि उसे बाजार खरीदारी को जाना है। घर के मुख्य गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के अनुसार दोपहर वह लौटा और लगभग एक घंटे बाद फिर चला गया। (Etah Four family members murder)दोपहर सवा दो बजे देवांश स्कूल से आया तो, मकान के दरवाजे खुले थे। अंदर घुसते ही फर्श पर खून ही खून बिखरा देखा। वह घबरा गया। दौड़कर दादा के कमरे में पहुंचा तो पलंग पर गंगा सिंह का शव पड़ा था। बगल में फर्श पर दादी श्यामा देवी अंतिम सांसें गिन रही थीं।

बच्चे की चीख पर भागे लोग

यह देखकर वह चीखते हुए बाहर भागा। बोला मेरे दादा-दादी को मार डाला है। बच्चे को चीखता देख पड़ोसी पहुंचे। अंदर के हालात देखकर होश उड़ गए। वहां के हाल देखकर ऊपर पहुंचे तो वहां कमरे में पलंग पर कमल की पत्नी रत्ना का शव पड़ा था। फर्श पर बेटी ज्योति के गले में दुपट्टे से फंदा कसा था और सिर से खून बह रहा था। सूचना मिलते ही कमल सिंह और आप्टीकल स्टोर से लक्ष्मी घर पहुंच गईं। श्यामा देवी की सांसें चलती देख उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया, लेकिन उपचार से पहले ही मौत हो गई।

रिपोर्ट— आशू शर्मा

ये भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com