बाटा इंडिया बोर्ड ने होसुर विनिर्माण इकाई में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को मंजूरी दी
बाटा इंडिया बोर्ड ने होसुर विनिर्माण इकाई में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को मंजूरी दी
कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) बाटा इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने तमिलनाडु के होसुर में बाटा शतक विनिर्माण इकाई में सभी योग्य कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना (वीआरएस) लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि यह उसके जारी पुनर्गठन अभियान का हिस्सा है।
एक नियामकीय सूचना में, फुटवियर कंपनी ने कहा कि वीआरएस से कर्मचारियों और कंपनी दोनों को परस्पर लाभ होने की उम्मीद है। योजना को लागू करने की स्थिति और इसके वित्तीय असर का आकलन किया जाएगा और बाद में इसका खुलासा किया जाएगा।
बाटा इंडिया पिछले कुछ साल में लागत के दबाव और बदलते बाजार गतिविधियों के बीच अपनी विनिर्माण उपस्थिति को मजबूत कर रही है। कंपनी ने पहले कई इकाइयों में वीआरएस लागू किया था, जिससे कई इकाइयां बंद हो गई थीं।
हरियाणा में इसकी फरीदाबाद इकाई वर्ष 2016 में बंद हो गई थी, जब सभी कर्मचारियों ने वीआरएस चुना था, जबकि कर्नाटक में एक इकाई पहले लागू किए गए वीआरएस के बाद बंद हो गई थी।
होसुर में प्रस्तावित वीआरएस के साथ, बाटा इंडिया अपने काराखाना परिचालन को युक्तिसंगत करना जारी रखे हुए है। हालांकि कंपनी ने पश्चिम बंगाल में बाटानगर, बिहार में बाटागंज और बेंगलुरु के पास पीन्या सहित कुछ चुनिंदा जगहों पर विनिर्माण इकाइयां बनाए रखी हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


