Jabalpur News: हॉकी खेलने भेजा, क्रिकेट खेलती मिलीं! महिला खिलाड़ियों को लाइव स्ट्रीमिंग में देख अधिकारियों के उड़े होश, वीडियो वायरल

Jabalpur News: हॉकी खेलने भेजा, क्रिकेट खेलती मिलीं! महिला खिलाड़ियों को लाइव स्ट्रीमिंग में देख अधिकारियों के उड़े होश, वीडियो वायरल

Jabalpur News: हॉकी खेलने भेजा, क्रिकेट खेलती मिलीं! महिला खिलाड़ियों को लाइव स्ट्रीमिंग में देख अधिकारियों के उड़े होश, वीडियो वायरल

Jabalpur Railway Hockey News/Image Source: IBC24


Reported By: Dharam Goutam,
Modified Date: January 9, 2026 / 04:19 pm IST
Published Date: January 9, 2026 4:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे जोन में बड़ा खेल उजागर
  • लाइव स्ट्रीमिंग में दिखीं महिला कर्मचारी
  • रेलवे अधिकारियों के उड़े होश

जबलपुर: Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ज़ोन में पदस्थ स्पोर्ट्स कोटे की महिला कर्मचारियों की एक बड़ी अनियमितता सामने आई है। विभाग द्वारा महिला कर्मचारियों को हॉकी टूर्नामेंट में खेलने के लिए बालाघाट भेजा गया था लेकिन ये महिला कर्मचारी हॉकी खेलने में मन लगाने की बजाय क्लब क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रही हैं।

हॉकी टूर्नामेंट की आड़ में क्लब क्रिकेट (Jabalpur Railway Hockey News)

Jabalpur News: इतना ही नहीं विभाग को बिना किसी जानकारी के महिला कर्मचारी बालाघाट से जबलपुर जाकर क्लब क्रिकेट खेल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक महिला कर्मचारियों को इस क्लब क्रिकेट में खेलने के लिए पैसे भी दिए जाते हैं, जिसकी वजह से वे हॉकी की बजाय क्रिकेट में अधिक रुचि ले रही हैं। यही कारण है कि वे विभाग को बिना बताए बालाघाट से जबलपुर आकर क्रिकेट खेलती हैं। महिला कर्मचारियों में हॉकी खिलाड़ी रैना यादव, मौली यादव, मरियम अटैया, खुशबू पटेल सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों द्वारा जबलपुर आकर क्लब क्रिकेट खेलने की बात सामने आ रही है। वहीं, Viana Women Premium League द्वारा की जा रही लाइव स्ट्रीमिंग में ये महिला कर्मचारी क्लब क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आ रही हैं।

 ⁠

महिला कर्मचारियों की अनियमितता से हड़कंप (Railway Women Employees News)

Jabalpur News: मामले की जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हॉकी खेलने के लिए चयनित महिला कर्मचारियों द्वारा क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी दिखाने का नतीजा यह भी सामने आया है कि महिला कर्मचारी हॉकी टूर्नामेंट में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। IBC24 की टीम ने जब इस मामले को लेकर सीनियर DCM डॉ. मधुर वर्मा से बात की, तो उन्होंने तत्काल स्पोर्ट्स कोटे के अधिकारियों से चर्चा कर मामले की गंभीरता से जांच और कार्रवाई की बात कही। सीनियर DCM डॉ. मधुर वर्मा का कहना है कि जिन महिला कर्मचारियों को हॉकी टूर्नामेंट खेलने के लिए छुट्टी दी गई है, उनका विभाग को बिना बताए किसी अन्य प्रतियोगिता में शामिल होना निश्चित रूप से गलत है। वहीं, महिला कर्मचारियों को क्लब क्रिकेट खेलने के लिए पैसे मिलने की बात पर भी सीनियर DCM ने जांच कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।