Train Cancelled News: यात्रियों की बढ़ी टेंशन! 11 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, कहीं आपकी भी ट्रेन तो नहीं?
Train Cancelled News: रेलवे ने 5 के 11 जनवरी के बीच कई ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को रिशेड्यूल किया है। यात्रियों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।
(train cancelled news/ Image Credit: ANI News)
- 5 से 11 जनवरी तक आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक
- 8 ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल, 12 ट्रेनें शॉर्ट रूट पर
- 4 ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक रिशेड्यूल
नई दिल्ली: Train Cancelled News Today: देश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ रहा है, जिसका असर रेलवे संचालन पर साफ नजर आ रहा है। इसके साथ ही ट्रैक मेंटेनेस और तकनीकी सुधार कार्यो के कारण कई रूट्स पर ट्रेनों की रफ्तार और समय-सारिणी बदली गई है। इसी वजह से आद्रा रेल मंडल में 5 से 11 जनवरी के बीच रोलिंग ब्लॉक किया जाएगा, ताकि रेल लाइन को दुरुस्त किया जा सके।
यात्रियों के लिए पहले से अलर्ट (Alert For Travelers)
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे ने बताया है कि इस दौरान कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ रिशेड्यूल और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलाया जाएगा। ऐसे में 11 जनवरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का लेटेस्ट स्टेटस जरूर चेक कर लें।
किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर? (Which trains will be affected?)
रेलवे ने अलग-अलग तारीखों में कुल 8 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोककर चलाया जाएगा। वहीं 3 एक्सप्रेस और 1 मेमू ट्रेन को 1 से 3 घंटे तक रिशेड्यूल किया गया है। इसके चलते झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कुछ प्रमुख ट्रेनों का अपडेट (Update of Major Trains)
रेलवे के अनुसार, 12802 आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 8 से 11 जनवरी के बीच चंद्रपुरा-राजाबेरा सेक्शन में करीब 30 मिनट रोका जाएगा। वहीं, 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को 10 जनवरी और 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 9 जनवरी को बर्नपुर स्टेशन पर 30 मिनट कंट्रोल किया जाएगा।
कैंसिल और शॉर्ट रूट ट्रेनें (Cancelled and Short-route trains)
आद्रा-बराभूम, आद्रा-भागा, आद्रा-आसनसोल सहित कई मेमू ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में पूरी तरह कैंसिल रहेंगी। झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस और आसनसोल-टाटानगर मेमू जैसी ट्रेनें पूरे रूट पर नहीं चलेंगी और बीच में ही समाप्त होंगी।
11 जनवरी तक ये ट्रेनें कैंसिल/प्रभावित रहेंगी (Cancelled and short route trains list)
- 68053/68054 आद्रा-बराभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर – 1 जनवरी को कैंसिल
- 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू – 6 और 10 जनवरी को कैंसिल
- 68061/68062 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू – 11 जनवरी को कैंसिल
शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन ट्रेनें
- 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस – 5 से 9 और 11 जनवरी को केवल बोकारो स्टील सिटी तक, बोकारो-धनबाद सेक्शन कैंसिल
- 13503/13504 बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस – 5 से 11 जनवरी तक केवल गोमो तक, गोमो-हटिया बंद
- 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल/बराभूम मेमू – 6 जनवरी को केवल आद्रा तक, आद्रा-आसनसोल कैंसिल
- 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया मेमू एक्सप्रेस – 11 जनवरी को केवल आद्रा तक, आद्रा-पुरुलिया कैंसिल
- 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर मेमू – 7 जनवरी को केवल आद्रा तक, आद्रा-टाटानगर कैंसिल
- 68099/68089 आद्रा-मेदिनीपुर मेमू – 6 जनवरी को केवल चंद्रकोणा रोड तक, आगे की सेवा कैंसिल
इन्हें भी पढ़ें:
- NASA Ends ISS Mission: स्पेस स्टेशन से अचानक लौटेंगे अंतरिक्ष यात्री! NASA ने तय समय से पहले मिशन किया खत्म, इस वजह से लेना पड़ा ये ऐतिहासिक फैसला…
- BCCL IPO GMP Today: साल का सबसे तेजी वाला IPO! 23 रुपये प्राइस बैंड वाला शेयर सिर्फ 30 मिनट में फुल बुक, GMP भी उड़ा रहा धूम
- NHPC Share Price: 42% तक ऊपर जा सकता है ये सरकारी स्टॉक, 2026 में बदलेंगे निवेशकों की किस्मत, ब्रोकरेज ने बताई ये बड़ी वजह!

Facebook


