बीसीसीएल ने सीआईएल को पहली बार 44 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

बीसीसीएल ने सीआईएल को पहली बार 44 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

बीसीसीएल ने सीआईएल को पहली बार 44 करोड़ रुपये का लाभांश दिया
Modified Date: August 4, 2024 / 06:22 pm IST
Published Date: August 4, 2024 6:22 pm IST

कोलकाता, चार अगस्त (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने रविवार को अपनी मूल कंपनी को पहली बार 44.43 करोड़ रुपये का लाभांश दिया।

बीसीसीएल ने अपने संचित घाटे को खत्म करने और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1,564 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने कुल 13,216 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

बीसीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने एक समारोह में औपचारिक रूप से सीआईएल के चेयरमैन पी एम प्रसाद को लाभांश सौंपा।

 ⁠

बीसीसीएल की 53वीं वार्षिक आम बैठक में एक अगस्त को लाभांश भुगतान को मंजूरी दी गई थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में