बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ को दूसरे दिन तक 2.88 गुना अभिदान |

बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ को दूसरे दिन तक 2.88 गुना अभिदान

बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ को दूसरे दिन तक 2.88 गुना अभिदान

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 08:49 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 8:49 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जा विनिर्माता बेलराइज इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार तक 2.88 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 2,150 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 17,70,58,824 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 51,08,09,888 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 8.96 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 1.54 गुना अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 69 प्रतिशत अभिदान मिला।

बेलराइज इंडस्ट्रीज ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) जैसा कोई घटक नहीं है।

इस निर्गम का मूल्य दायरा 85-90 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 23 मई को समाप्त होगा।

दस्तावेज के अनुसार, कंपनी आईपीओ से मिली राशित में से 1,618 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए करने की योजना बना रही है। दिसंबर, 2024 तक कंपनी के बहीखातों में करीब 2,600 करोड़ रुपये की उधारी थी।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)