भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को पहले दिन आठ गुना अभिदान मिला
भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को पहले दिन आठ गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) कोल इंडिया की शाखा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के पहले दिन आठ गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 1,071 करोड़ रुपये के आईपीओ को 34,69,46,500 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,80,50,57,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 8.08 गुना अभिदान है।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 16.39 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा वैयक्तिक निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 9.26 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत लिवालों (क्यूआईबी) के हिस्से को 30 प्रतिशत अभिदान मिला।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 273 करोड़ रुपये से ज़्यादा जुटाए हैं।
कंपनी का आईपीओ वर्ष 2026 का पहला ‘मेनबोर्ड’ निर्गम है, और यह 13 जनवरी को बंद होगा।
आईपीओ का मूल्य दायरा 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और अधिकतम कीमत पर कंपनी का मूल्यांकन 10,700 करोड़ रुपये से ज़्यादा है।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


