भारती एयरटेल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर |

भारती एयरटेल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर

भारती एयरटेल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 04:48 PM IST, Published Date : February 7, 2023/4:48 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई। यह वृद्धि उसके पूरे पोर्टफोलियो के सतत प्रदर्शन को दर्शाती है।

बयान में कहा गया है कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (अपवाद वाली चीजों के बाद) आलोच्य तिमाही में 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये रहा। वहीं यह अपवाद वाली चीजों से पहले 147 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,994 करोड़ रुपये रहा।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों ने एक और तिमाही में सतत और प्रतिस्पर्धी वृद्धि हासिल की है।

विट्टल ने कहा, ‘‘गुणवत्ता वाले ग्राहक हासिल करने की हमारी रणनीति की वजह से हमने तिमाही के दौरान 64 लाख 4जी उपभोक्ता जोड़े हैं। तिमाही में हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपये रही है।’’

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एआरपीयू 163 रुपये रहा था।

उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तक कंपनी की 5जी सेवाएं सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएंगी।

भाषा अजय रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)