बीएचईएल का मुनाफा दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 135 करोड़ रुपये पर
बीएचईएल का मुनाफा दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 135 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 134.70 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि उसकी आमदनी में वृद्धि के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 60.13 करोड़ रुपये रहा था।
बीएचईएल ने मंगलवार को बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 7,385 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,599.63 करोड़ रुपये रही थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



