बाइडन शनिवार को कर सकते हैं ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर

बाइडन शनिवार को कर सकते हैं ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर

बाइडन शनिवार को कर सकते हैं ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर
Modified Date: June 3, 2023 / 02:15 pm IST
Published Date: June 3, 2023 2:15 pm IST

वाशिंगटन, तीन जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन देश को देन-दारियों में चूक से बचाने के लिए ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर शनिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं।

अमेरिकी राजस्व विभाग ने चेतावनी दी थी कि अगर यह विधेयक समय रहते पारित नहीं हुआ तो देश अपने बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष करेगा।

इस विधेयक को अमेरिकी सीनेट ने 36 के मुकाबले 63 मतों से पारित किया।

 ⁠

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि ‘‘ अमेरिका राहत की सांस ले सकता है।’’

उन्होंने कहा कि देन-दारियों में चूक न हो, इसलिए यह समझौता किया गया है।

बाइडन ने शुक्रवार शाम ओवल हाउस से कहा, “इस बजट समझौते को पारित करना महत्वपूर्ण था।” उन्होंने कहा कि देश के ऋण चूक से ज्यादा विनाशकारी कुछ नहीं होता है।

बाइडन और प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी के बीच जिस समझौता पैकेज पर सहमति बनी है, उससे रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसद, दोनों ही पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे लेकिन डेमोक्रेटिक की प्रमुख वरीयताओं को देखते हुए इस पर बात बनी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में