Gold became cheaper by Rs 5000
नयी दिल्ली : Gold and silver prices वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 21 रुपये की बढ़त के साथ 50,602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Read more : निकालने थे 500 लेकिन निकले 2500 रुपए, यहां का ATM देने लगा 5 गुना ज्यादा पैसा, लोगों में मची होड़
Gold and silver prices वहीं चांदी 37 रुपये चढ़कर 60,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,488 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 21.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।
Read more : स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार 20 जून तक कर सकेंगे आवेदन
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को सोने का हाजिर भाव 1,833 डॉलर प्रति औंस पर था। डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में बांड पर प्रतिफल घटने से सोने की कीमतों में मजबूती आई।’
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें