Big change in prices of gold and silver before the wedding season

शादी सीजन से पहले सोने-चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव

शादी सीजन से पहले सोने-चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव : Big change in prices of gold and silver before the wedding season

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : November 11, 2022/5:52 pm IST

नयी दिल्ली : Big change in prices of gold and silver  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 294 रुपये मजबूत होकर 52,663 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,369 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 638 रुपये की तेजी के साथ 62,858 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

Read More : देसी ब्रांड लाया 40 घंटे तक चलने वाले दो Earbuds, कीमत मात्र इतनी 

Big change in prices of gold and silver  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विनय रजनी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स में सोने के दिसंबर वायदा का भाव 52,100 रुपये के महत्वपूर्ण स्तर को लांघकर 52,600 रुपये के अगले लक्ष्य की ओर बढ़ गया है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,761 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 21.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Read More : न्यायालय ने राजीव गांधी हत्या मामले में नलिनी सहित छह शेष दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सोने की कीमत ढाई महीने के उच्चस्तर पर चली गई जो पिछले आठ माह का सबसे अच्छा सप्ताह होने की ओर अग्रसर है क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति कम होने के संकेतों ने उम्मीद जताई है कि फेडरल रिजर्व आने वाले महीनों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को कम कर देगा।’’