GST चोरी का बड़ा खुलासा, गुटखा कारोबारी की निशानदेही पर हुई कार्रवाई, 10 ट्रक गुटखा-पान मसाला समेत 25 मशीनें जब्त

GST चोरी का बड़ा खुलासा, गुटखा कारोबारी की निशानदेही पर हुई कार्रवाई, 10 ट्रक गुटखा-पान मसाला समेत 25 मशीनें जब्त

GST चोरी का बड़ा खुलासा, गुटखा कारोबारी की निशानदेही पर हुई कार्रवाई, 10 ट्रक गुटखा-पान मसाला समेत 25 मशीनें जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: June 13, 2020 1:45 pm IST

इंदौर। डीजीजीआई और डीआरआई की टीम ने गुटखा किंग संजय माटा की निशानदेही पर इंदौर शहर में गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी और श्रीचंद पंजवानी के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए तकरीबन 225 करोड़ से ज्यादा जीएसटी की चोरी पकड़ी है । डीजीजीआई और डीआरआई की टीम संयुक्त रूप से पिछले 3 दिन से इंदौर शहर में सांवेर रोड स्थित प्लांट पर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में बड़े सुधार की कवायद, गैर मोटर वाले वाहनों के उपय…

टीम की कार्रवाई के दौरान यहां अब तक 10 ट्रक गुटखा पान मसाला सहित 25 मशीनें और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज दोनों ही टीमों ने जप्त किए हैं, इस मामले में टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें एक व्यक्ति के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है जो कि फिलहाल इंदौर का निवासी है । डीजीजीआई भोपाल की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में इस ऑपरेशन का नाम ‘कार्क’ रखा गया था । जिसमें सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है और अनुमानित 300 करोड रुपए तक यह जीएसटी की चोरी जा सकती है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, पेट्रोल पर 4.5 तो डीजल पर 3…

लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों पर ऑन ड्यूटी प्रेस लिखकर पान मसाला और गुटखा की सप्लाई मध्यप्रदेश और इससे सीमावर्ती राज्यों में किया जा रहा था । फिलहाल टीम में सभी मशीनें और 10 ट्रक भर के पान मसाला और गुटके की सामग्री जब्ती के साथ ही सांवेर रोड स्थित प्लांट पर भी रॉ मटेरियल जब्त किया है ।

ये भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक: लेट फीस पर मिली राहत, GSTR 3B के लिए नया विंडो…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com