सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 10 ग्राम का बस इतना रह गया मूल्य

मांग में कमी के कारण सोना वायदा में फीकी पड़ी चमक सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 10 ग्राम की बस इतना रह गया मूल्य

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 10 ग्राम का बस इतना रह गया मूल्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: August 25, 2021 7:14 pm IST

नई दिल्ली 25 अगस्त।  कमजोर हाजिर मांग को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों में कटौती की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने की चमक 184 रुपये फीकी पड़कर 47,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 184 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,949 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

 ⁠

पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना है। वही, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.61 प्रतिशत घटकर 1,797.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।


लेखक के बारे में