Bikanervala Sweets Prices: क्या दूध के दाम बढ़ने से मिठाइयों के दामों में भी होगी बढ़ोतरी..? जानें बीकानेरवाला ने क्या कहा
Bikanervala Sweets Prices: क्या दूध के दाम बढ़ने से मिठाइयों के दामों में भी होगी बढ़ोतरी..? जानें बीकानेरवाला ने क्या कहा
Bikanervala Sweets Prices
Bikanervala Sweets Prices: नई दिल्ली। मिठाइयों एवं नमकीन उत्पादों की बिक्री करने वाली बीकानेरवाला फूड्स ने सोमवार को कहा कि अमूल और मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम बढ़ाए जाने के बावजूद वह अपनी मिठाइयों के दाम नहीं बढ़ाएगी। बता दें कि दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने सोमवार से इसकी कीमतें दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी हैं।
Read more: Gold-Silver Price 03 June: खुशखबरी… मतगणना से पहले धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, देखें आज का ताजा रेट
बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक (बीकानो) मनीष अग्रवाल ने कहा,कि ‘‘दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का उपभोक्ताओं और छोटी मिठाई की दुकानों के मालिकों पर असर पड़ने की संभावना है, जिससे दूध से संबंधित उत्पादों की कीमतें बढ़ सकती हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बढ़ती लागत से मिठाई और दूध से बनने वाले अन्य उत्पादों की मांग पर कोई खास असर पड़ने की आशंका नहीं है।’’
Read more: Air India Offers: एयर इंडिया अपने यात्रियों को दे रहा 29,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर, जानिए कौन उठा सकेंगे लाभ
मनीष अग्रवाल ने कहा, कि ‘‘दूध की बढ़ी हुई लागत को हम खुद ही वहन कर रहे हैं और इसका बोझ अपने उपभोक्ताओं पर डालने की तत्काल कोई योजना नहीं है।’’ हालांकि, अग्रवाल ने कहा कि यह परिदृश्य जारी रहने पर कंपनी को भविष्य में अपने उत्पादों की कीमतों को समायोजित करने पर विचार करना पड़ सकता है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

Facebook



