बिलडेस्क के श्रीनिवासु आईएएमएआई के नए चेयरमैन निर्वाचित |

बिलडेस्क के श्रीनिवासु आईएएमएआई के नए चेयरमैन निर्वाचित

बिलडेस्क के श्रीनिवासु आईएएमएआई के नए चेयरमैन निर्वाचित

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 05:03 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 5:03 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) बिलडेस्क के सह-संस्थापक एम एन श्रीनिवासु को 2025-27 की अवधि के लिए भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (आईएएमएआई) का चेयरमैन चुना गया है।

आईएएमएआई ने मंगलवार को बयान में कहा कि श्रीनिवासु चेयरमैन के रूप में ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन की जगह लेंगे।

इंटरनेट कंपनियों के निकाय ने कहा कि रेजरपे के सीईओ और सह-संस्थापक हर्षिल माथुर को उपाध्यक्ष चुना गया है, जबकि फोनपे के संस्थापक एवं सीईओ समीर निगम को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया है।

बयान के मुताबिक, आईएएमएआई की नई 24 सदस्यीय शासी परिषद और नई कार्यकारी परिषद आगामी वार्षिक आम बैठक में मौजूदा परिषदों से अगले दो वर्षों (2025-2027) के लिए कार्यभार संभालेगी।

आईएएमएआई एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है, जिसके 600 से अधिक सदस्यों में भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ स्टार्टअप भी शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)