बायोकॉन ने कोविड टीकाकरण की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की

बायोकॉन ने कोविड टीकाकरण की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की

बायोकॉन ने कोविड टीकाकरण की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 15, 2021 1:59 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने देश में टीकाकरण के हालात की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की है।

जैव-प्रौद्योगिक क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष मजूमदार ने टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया को लेकर इस समय बने भ्रम पर मजाकिया अंदाज में कहा कि यह शादी के लिए वर या बधू की तलाश जैसा हो गया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत में टीकाकरण की स्थिति शादी के लिए रिश्ते की खोज जैसी हो गयी है। पहले आप तैयार नहीं होते, फिर आपको कोई रिश्ता पसंद नहीं आता और फिर आपको कोई मिलता ही नहीं । जिन्हें यह मिल गया, वे यह सोचकर दुखी होते हैं कि दूसरा रिशता मिल गया होता तो बेहतर होता। जिन्हें कोई नहीं मिला वे किसी को भी लेने को तैयार हैं।’

 ⁠

इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में किरण ने देश में कोविड टीके की कमी को लेकर चिंता जतायी थी और सरकार से इसकी उपलब्धता को लेकर ज्यादा पारदर्शिता अपनाने की मांग की थी ताकि लोग सब्र के साथ अपनी बारी का इंतजार कर सकें।

भाषां प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में