Drone Attack Putin Residence: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश!.. 91 ड्रोन से किया गया घर पर हमला! रूस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Drone Attack Putin Residence: जेलेंस्की ने कहा, “रूस एक बार फिर खतरनाक बयानबाजी कर रहा है, जिसका मकसद राष्ट्रपति ट्रम्प की टीम के साथ हमारे साझा राजनयिक प्रयासों की सभी उपलब्धियों को कमजोर करना है।"
Drone Attack Putin Residence || Image- Al Jajira File
- पुतिन आवास पर 91 ड्रोन से हमला दावा
- रूस ने बताया राज्य आतंकवाद
- ज़ेलेंस्की ने आरोपों को झूठा कहा
Drone Attack Putin Residence: मास्को: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को चौंकाने वाला दावा करते हुए बताया कि, यूक्रेन ने रूस के नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास पर हमले का प्रयास किया है। उन्होंने इसके लिए यूक्रेन को धमकियाँ भी दी है। हालांकि ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमले के रूस के आरोपों को खारिज करते हुए इन दावों को “झूठ” बताया है।
‘हमला “राज्य आतंकवाद” के समान’ : रूसी रक्षा मंत्री
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने कहा कि यूक्रेन ने 28-29 दिसंबर के दौरान राष्ट्रपति आवास पर 91 लंबी दूरी के ड्रोन दागे गये। इस कार्रवाई को “लापरवाहीपूर्ण” बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। लावरोव ने कहा कि सभी ड्रोन रूसी वायु रक्षा बलों द्वारा नष्ट कर दिए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि यह हमला “राज्य आतंकवाद” के समान था।
Drone Attack Putin Residence: हालाँकि यह तुरंत पता नहीं चल सका कि कथित हमले के समय पुतिन आवास पर मौजूद थे या नहीं। उन्होंने कहा कि रूस के सशस्त्र बलों द्वारा जवाबी हमलों के लिए लक्ष्य पहले ही निर्धारित कर लिए गए हैं। लावरोव ने कहा कि कथित हमला यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर चर्चा के दौरान हुआ है। लेकिन रूस बातचीत में शामिल रहेगा।
“Kiev attempted to att@ck Putin’s State Residence with 91 UAVs; all drones destroyed”
“Targets & timing of Russia’s retaliatory strike following attack on Putin’s state residence have been determined”—Lavrov
UKRAINE IS FCUKED NOW!
Trump-Putin 📞
Putin to Trump—Kiev’s… pic.twitter.com/jENYQWeZ3a
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) December 29, 2025
जेलेंस्की ने रूस के दावों को किया ख़ारिज
Drone Attack Putin Residence: दूसरी तरफ ज़ेलेंस्की ने इस आरोप को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि रूस कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की तैयारी कर रहा है। जेलेंस्की ने कहा, “रूस एक बार फिर खतरनाक बयानबाजी कर रहा है, जिसका मकसद राष्ट्रपति ट्रम्प की टीम के साथ हमारे साझा राजनयिक प्रयासों की सभी उपलब्धियों को कमजोर करना है। हम शांति को और करीब लाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
यह कथित “आवासीय हमले” की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत है, जिसका मकसद यूक्रेन, खासकर कीव पर और हमले करना और रूस द्वारा युद्ध समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने से इनकार करना है। यह रूस का आम झूठ है। इसके अलावा, रूसियों ने अतीत में कीव को निशाना बनाया है, जिसमें मंत्रिमंडल भवन भी शामिल है।
Russia is at it again, using dangerous statements to undermine all achievements of our shared diplomatic efforts with President Trump’s team. We keep working together to bring peace closer.
This alleged “residence strike” story is a complete fabrication intended to justify…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 29, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, रिवर्स लेते समय बस ने कई लोगों को मारी टक्कर, इतने की दर्दनाक मौत
- जब सियासी है लड़ाई.. तो ‘बाबा’ तक क्यों आई? कांग्रेस क्या साधु-संतो से बर्ताव की मर्यादा भूल गई है?
- वित्तीय प्रबंधन में सुधार.. विकास को मिली नई रफ्तार, साय सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में राजस्व में हुई वृद्धि

Facebook



