बीआईआरईटी-जीआईसी 11,225 करोड़ रुपये में दो वाणिज्यिक संपत्तियों का अधिग्रहण करेंगे

बीआईआरईटी-जीआईसी 11,225 करोड़ रुपये में दो वाणिज्यिक संपत्तियों का अधिग्रहण करेंगे

बीआईआरईटी-जीआईसी 11,225 करोड़ रुपये में दो वाणिज्यिक संपत्तियों का अधिग्रहण करेंगे
Modified Date: May 19, 2023 / 12:22 pm IST
Published Date: May 19, 2023 12:22 pm IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) ब्रुकफील्ड इंडिया आरईआईटी (बीआईआरईटी) और सिंगापुर की जीआईसी ने शुक्रवार को एक समान भागीदारी की घोषणा की, जिसके तहत भारत में 1.4 अरब डॉलर या 11,225 रुपये में दो वाणिज्यिक संपत्तियों का अधिग्रहण किया जाएगा।

बीआईआरईटी ने एक बयान में कहा कि मुंबई और गुरुग्राम स्थित इन दो संपत्तियों का निर्मित क्षेत्र 65 लाख वर्ग फुट है और इस समय इसका स्वामित्व ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के निजी रियल एस्टेट फंड के पास है।

यह भारत में सूचीबद्ध आरईआईटी (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) और वैश्विक संस्थागत निवेशक के बीच अपनी तरह की पहली साझेदारी है।

 ⁠

बीआईआरईटी ने 3,500 करोड़ रुपये तक के संस्थागत नियोजन के जरिए अधिग्रहण को वित्तपोषित करने का प्रस्ताव किया है और वह तरजीही आवंटन सहित पूंजी जुटाने के अन्य तरीकों पर भी विचार कर सकता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में