बीओबी ने आवास ऋण की ब्याज दरों चौथाई प्रतिशत घटाया

बीओबी ने आवास ऋण की ब्याज दरों चौथाई प्रतिशत घटाया

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 09:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शुक्रवार को अपने आवास ऋण की ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया। इसके साथ ही सीमित समय के लिए आवेदन के निपटान के लिए लगने वाला (प्रोसेसिंग) शुल्क को भी माफ कर दिया गया है।

बीओबी द्वारा पेश की गई आवास ऋण की यह दर एसबीआई और एचडीएफसी के मुकाबले कम है, जिनकी नयी दरें 8.40 प्रतिशत है।

बैंक ने कहा कि नयी दर अगले सोमवार से लागू होगी और दिसंबर के अंत तक प्रभावी रहेगी।

बीओबी के महाप्रबंधक (बंधक और खुदरा संपत्ति कारोबार) एच टी सोलंकी ने कहा, ‘‘हमारी आवास ऋण दर अब उद्योग में सबसे कम और सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी दरों में है। हम ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट देने के साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क को भी पूरी तरह माफ कर रहे हैं।”

भाषा पाण्डेय अजय

अजय