बोइंग ने निगरानी बढ़ाई, विमान निर्माण के दौरान खामियां, लंबित कार्य घटे

बोइंग ने निगरानी बढ़ाई, विमान निर्माण के दौरान खामियां, लंबित कार्य घटे

बोइंग ने निगरानी बढ़ाई, विमान निर्माण के दौरान खामियां, लंबित कार्य घटे
Modified Date: December 22, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: December 22, 2025 6:02 pm IST

रेंटन/चार्ल्सटन (अमेरिका), 22 दिसंबर (भाषा) विमान विनिर्माता बोइंग ने अपने हजारों आपूर्तिकर्ताओं पर निगरानी बढ़ाई है, जिससे आपूर्ति से पहले विमानों में खामियों के साथ ही लंबित कार्यों में भी कमी आई है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल मिलाकर आपूर्ति श्रृंखला स्थिर हो रही है।

भारत बोइंग के लिए एक प्रमुख बाजार है, जहां उसके 325 से अधिक आपूर्तिकर्ता हैं और वार्षिक खरीद का मूल्य 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। देश में उसके 265 से अधिक वाणिज्यिक और सैन्य विमान संचालित हो रहे हैं।

 ⁠

बोइंग कमर्शियल एयरप्लेंस के नियामक अनुपालन एवं गुणवत्ता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हेक्टर सिल्वा ने कहा कि मार्च, 2024 से बोइंग ने आपूर्तिकर्ताओं पर निगरानी बढ़ाई है, जिससे खामियों में 40 प्रतिशत तक की कमी आई है।

पिछले सप्ताह रेंटन संयंत्र में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सिल्वा ने बताया कि किसी विमान के संयंत्र से बाहर जाने से पहले लंबित कार्यों में 60 प्रतिशत की कमी आई है।

उन्होंने बताया कि आपूर्ति श्रृंखला के जोखिमों की पहचान के लिए डेटा विश्लेषण का सक्रिय रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। बोइंग 737 विमान रेंटन संयंत्र में बनाए जाते हैं।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय


लेखक के बारे में