Sehore Violence News: करणी सैनिकों और विशेष समुदाय में झड़प, पथराव के बाद जाम किया हाईवे, पुलिस को करना पड़ा आंसू गैस का इस्तेमाल

Sehore Violence News: सीहोर के आष्टा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं (करणी सैनिकों) और विशेष समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया।

Sehore Violence News: करणी सैनिकों और विशेष समुदाय में झड़प, पथराव के बाद जाम किया हाईवे, पुलिस को करना पड़ा आंसू गैस का इस्तेमाल

Sehore Violence News/Image Credit: IBC24 X Handle


Reported By: Kavi Chhokar,
Modified Date: December 22, 2025 / 10:53 am IST
Published Date: December 22, 2025 9:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीहोर के आष्टा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद।
  • मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप।
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वाहनों में की तोड़फोड़।

Sehore Violence News: सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर के आष्टा में रविवार रात हालात उस वक्त बिगड़ गए, जब हरदा से कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं (करणी सैनिकों) और विशेष समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला देखते-ही-देखते हिंसक झड़प में बदल गया, जिसके बाद पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। रात करीब 9 बजे आष्टा के अलीपुर चौराहे के पास पुराने भोपाल-इंदौर मार्ग पर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद पार्वती पुल के पास रेस्ट हाउस के सामने दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पथराव के दौरान सड़क पर खड़े और गुजरते कई वाहनों को नुकसान पहुंचा, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई ।

Sehore Violence News: कैसे शुरू हुआ विवाद?

जानकारी के अनुसार हरदा में आयोजित करणी सेना के कार्यक्रम से लौट रहे करणी सैनिकों में से एक का स्थानीय विशेष समुदाय के युवक से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग भी जुट गए और हालात बेकाबू हो गए। पुलिस का सख्त एक्शन घटना के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही पार्वती थाना और आष्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। एसडीओपी आकाश अमलकर और एसडीएम नितिन कुमार टाले ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। हाइवे पर हुए जाम को खुलवाया।

कई थानों के पुलिस बल को संभालना पड़ा मोर्चा

Sehore Violence News:  हरदा से शुजालपुर, इंदौर देवास तरफ जा रहे करणी सैनिकों ने विवाद के बाद आष्टा के अलीपुर में जमा होना शुरू कर दिया और दुबारा फिर भीड़ बेकाबू हो गई देखते दोनों पक्षों के बिच फिर पथराव हो गया। इस दौरान भीड़ को बेकाबू करने के आंसु गैस के गोले छोड़े गए और आसपास के कई थानों के पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा। इस दौरान देर सीहोर कलेक्टर बालागुरु के और एसपी दीपक शुक्ला भी आष्टा पहुंचे और हालत पर नजर बनाए हुए थे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है पुलिस ने शांति की अपील की है और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है। जीवन सिंह शेरपुर ने वीडियो जारी कर शांति बनाए रखने की अपील की घटना के बाद जीवन सिंह शेरपुर ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने करणी सैनिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, फिर भी एहतियातन क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रखा गया है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.