CG Weather Update Today: राजधानी में छाएगा घना कोहरा, कई इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम जानें यहा
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है।
- रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
- मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ समेत रायपुर में सोमवार को घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों बिलासपुर, रायपुर समेत दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक सर्दी अपना प्रभाव दिखा रही है। उत्तर पश्चिम से आ रही सर्द हवा ने सरगुजा संभाग को ठिठुरा दिया है। कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पर्यटन स्थल मैनपाट में पारा एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तापमान में और गिरावट आने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।
राजधानी में छाएगा घना कोहरा
CG Weather Update Today: इतना ही नहीं मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में सोमवार को घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर सब्जियों और फसलों पर पाले का खतरा बढ़ गया है। वहीं, पशुपालकों को भी अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं।
अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड
CG Weather Update Today: वहीं, बात की जाए तो अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्यिसस के आसपास बना हुआ है। इसकी वजह से सुबह और रात के समय ठिठुरन काफी बढ़ गई है।यही हाल पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, जशपुर और एमसीबी जिलों का है। लगातार बढ़ती ठंड के चलते लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने 22 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग,कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही,बिलासपुर, मुंगेली और बालोद में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- JP Nadda CG Tour: सरकार के 2 साल पूरे होने पर सम्मेलन का आयोजन, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल, जानें मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
- Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत, हर तरफ से मिलेगी खुशखबरी
- Dense Fog in Delhi: अचानक राजधानी से रद्द हुई 97 फ्लाइट, 200 से अधिक सेवाओं में देरी, जानें आखिर क्या है कारण

Facebook



