बुकमाईफॉरेक्स ने विदेश में शिक्षा के लिए त्वरित भुगतान सेवा शुरू की

बुकमाईफॉरेक्स ने विदेश में शिक्षा के लिए त्वरित भुगतान सेवा शुरू की

बुकमाईफॉरेक्स ने विदेश में शिक्षा के लिए त्वरित भुगतान सेवा शुरू की
Modified Date: January 8, 2026 / 05:25 pm IST
Published Date: January 8, 2026 5:25 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) मेकमाईट्रिप समूह की इकाई बुकमाईफॉरेक्स ने विदेश में पढ़ाई से जुड़े भुगतान के लिए उसी दिन विदेश पैसे भेजने की सुविधा शुरू की है, जिससे शिक्षा से संबंधित भुगतानों में तेजी और निश्चितता आएगी।

बुकमाईफॉरेक्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि यह सुविधा इस वास्तविकता को ध्यान में रखकर तैयार की गई है कि प्रमुख वैश्विक बाजारों में विश्वविद्यालय फीस जमा करने की सख्त समय-सीमा के तहत संचालित होते हैं। लिहाजा भुगतान प्रक्रिया शुरू होने के बाद परिवारों के पास देरी की बहुत कम गुंजाइश होती है।

विदेशी शिक्षा भुगतान में आम तौर पर ट्यूशन फीस, रिहाइश शुल्क और जीवनयापन खर्च जैसे कई उच्च मूल्य के लेनदेन शामिल होते हैं, जिन्हें सीमित समय में पूरा करना होता है।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि वह इन भुगतानों को प्रमुख बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अधिकृत भागीदारों के माध्यम से पूरा करता है, जिससे सुरक्षा और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित होता है।

कंपनी के अनुसार, शिक्षा से जुड़े भुगतान अब उसी दिन पूरे किए जा सकते हैं और धनराशि छह घंटे के भीतर संबंधित शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच सकती है। इससे परिवारों को विलंब शुल्क से बचने में मदद मिलेगी और विश्वविद्यालयों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सकेगा।

बयान के मुताबिक, बुकमाईफॉरेक्स अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए विदेश पैसा भेजने पर 15,000 रुपये तक के कैशबैक लाभ की पेशकश भी कर रही है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में