शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 36,076.72 पर बंद

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 36,076.72 पर बंद

  •  
  • Publish Date - December 28, 2018 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मुंबई। कारोबारी सत्र के लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।  सेंसेक्स 269.444 अंक अर्थात 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 36,076.72 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 80.10 अंकों अर्थात 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 10,859.90 पर बंद हुआ। 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 36,194.78 अंकों का ऊपरी स्तर और 35,911.99 का निचला स्तर छुआ। जबकि निफ्टी ने 10,817.15 का निचला स्तर, जबकि 10,893.60 का ऊपरी स्तर छुआ। बीएसई पर सन फार्मा में 2.98 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.13 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.76 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.72 फीसदी और यस बैंक के शेयर में 1.68 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं, टीसीएस में 0.71 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.47 फीसदी, एशियन पेंट में 0.12 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.05 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प मे 0.04 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए सरकार तैयार, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध 

जबकि एनएसई पर टाइटन में 4.11 फीसदी, सन फार्मा में 3.37 फीसदी, आईओसी में 3.21 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.17 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 2.08 फीसदी का उछाल रहा। वहीं, इंफ्राटेल के शेयर में 1.56 फीसदी, बीपीसीएल में 0.93 फीसदी, टीसीएस में 0.63 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.62 फीसदी और एशियन पेंट में 0.55 प्रतिशत की गिरावट रही।