ईवी चार्जर लगाने के लिए ब्रिजस्टोन का टाटा पावर से करार

ईवी चार्जर लगाने के लिए ब्रिजस्टोन का टाटा पावर से करार

ईवी चार्जर लगाने के लिए ब्रिजस्टोन का टाटा पावर से करार
Modified Date: October 10, 2023 / 03:34 pm IST
Published Date: October 10, 2023 3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) टायर विनिर्माता ब्रिजस्टोन इंडिया ने देश भर में अपने डीलरों के यहां चार-पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जर लगाने के मकसद से टाटा पावर के साथ करार किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत टाटा पावर 25/30 किलोवाट घंटा क्षमता के डीसी फास्ट चार्जर ब्रिजस्टोन की डीलरशिप में स्थापित करेगी। इस चार्जर की एक घंटे में ही चार-पहिया वाहन को पूरी तरह चार्ज करने की क्षमता होगी। इस तरह एक दिन में 20-24 वाहन चार्ज किए जा सकेंगे।

डीलरशिप को लगे चार्जर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। यहां पर ब्रिजस्टोन के उपभोक्ताओं के अलावा सभी इलेक्ट्रिक वाहन मालिक इसकी सेवाएं ले सकेंगे।

 ⁠

ब्रिजस्टोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राजर्षि मोइत्रा ने कहा, ‘‘टाटा पावर के साथ यह साझा पहल यात्रा से जुड़े समाधान मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’

टाटा पावर के कारोबार विकास (ईवी चार्जिंग) प्रमुख वीरेंद्र गोयल ने कहा कि उनकी कंपनी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के अलावा इसके रखरखाव और ई-भुगतान सेवाओं को भी मुहैया कराएगी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में