ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने सिकंदराबाद में आवासीय परियोजना के लिए 2.25 एकड़ ज़मीन खरीदी
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने सिकंदराबाद में आवासीय परियोजना के लिए 2.25 एकड़ ज़मीन खरीदी
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रियल्टी कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिकंदराबाद में एक आवासीय परियोजना बनाने के लिए 2.25 एकड़ ज़मीन खरीदी है। कंपनी को इस आने वाले परियोजना से लगभग 650 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
एक नियामकीय सूचना में, कंपनी ने बताया कि उसने सिकंदराबाद में 2.25 एकड़ ज़मीन का एक भूखंड खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने ज़मीन की कीमत का खुलासा नहीं किया।
कंपनी ने कहा कि इस परियोजना से लगभग 650 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
वर्ष 1986 में स्थापित, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज भारत के प्रमुख प्रॉपर्टी डेवलपर्स में से एक है। पिछले चार दशक में, कंपनी ने बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मैसूरु, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और गिफ्ट सिटी में कई परियोजनाएं विकसित की हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook


